Search

राजस्थान : यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 11 की मौत, 15 घायल

Jaipur :  राजस्थान के भरतपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां लखनपुर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे 21 पर एक  ट्रेलर ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार 11 यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि 15 लोग घायल हो गये. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. मरने वालों में छह महिला और पांच पुरुष शामिल हैं. सभी मृतक भावनगर (गुजरात) के रहने वाले बताये जा रहे हैं. (पढ़ें, हिंदी">https://lagatar.in/famous-comedian-of-hindi-films-birbal-passes-away-was-ill-for-a-long-time/">हिंदी

फिल्मों के मशहूर हास्य कलाकार बीरबल का निधन, लंबे समय से थे बीमार)

गुजरात के यात्रियों को मथुरा लेकर जा रही थी बस

भरतपुर एसपी मृदुल खचावा ने बताया कि बस गुजरात के यात्रियों को उत्तर प्रदेश के मथुरा ले जा रही थी. तभी करीब साढ़े चार बजे बस लखनपुर इलाके में अंतरा फ्लाईओवर पर रुकी थी. तभी ट्रेलर ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार पांच पुरुष और छह महिला यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें : संसद">https://lagatar.in/will-be-seen-in-new-dress-in-the-special-session-of-parliament-from-officers-to-marshals-the-opposition-got-angry-know-why/">संसद

के विशेष सत्र में नयी ड्रेस में नजर आयेंगे अधिकारी से लेकर मार्शल तक, विपक्ष भड़का, जानिए क्यों!
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp